आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ


बदायूं!पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह अजमेर शरीफ पहुँच कर दरगाह पर चादरपोशी तथा गुलपोशी की और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की। 2022 के चुनाव में सेकुलर सरकार बनने के लिए आज़म खान साहब की जेल से रिहाई के लिये, बदायूँ में हिन्दु-मुसलमान में भाईचारा व मुहब्बत के लिये तथा अपने बारे में गरीब मज़लूम की ईमानदारी से ख़िदमत के लिये और हक, सच, और इंसाफ पर चलने के लिये ,अल्लाह ताला  मुझे हिम्मत और हौसला दे, इंसानियत के लिये दुआ की। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के साथ उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन फातिमा रज़ा उनके साथ रहीं।
यहाँ यह बता दें कि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा लगातार 17 साल से नये साल के पहले दिन एक जनवरी को अजमेर शरीफ़ व सरवार शरीफ की दरगाह जाते है। एक जनवरी को पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का अजमेर शरीक जाना बदायूँ में चर्चा विषय बना रहता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट