अपना दल ने की विधानसभा प्रभारियों की घोषणा
बदायूं। अपना दल सोनेलाल पटेल ने अपनी पार्टी के विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति की ओर से जारी सूची के अनुसार बदायूं जिले की बिसौली विधानसभा का हरि प्रसाद,सहसवान का मोहम्मद इस्लाम राना को प्रभारी बनाया गया है। जबकि बिल्सी के लिए नीरज मिश्रा,बदायूं के लिए गजेंद्र पटेल,शेखूपुर के लिए सतीश ऋषिवाल व दातागंज के लिए सतीश गंगवार को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है।