सैकड़ों व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ली सदस्यता, निकाला रोड शो
जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता महामंत्री राशिद सैफी का हुआ जोरदार स्वागत
बदायूं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बृहद बैठक प्रदेश मंत्री पवन जैन के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई बैठक में सैकड़ों व्यापारियों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण की साथ ही कई अहम निर्णयों पर मुहर लगाई गई कई व्यापारियों को जिम्मेदारी भी दी गई नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उद्योग मंच सर्वेश गुप्ता जिला महामंत्री हाजी राशिद सैफी को माला पहनाकर मार्केट में रोड शो निकाला रोड शो जगह जगह व्यापारियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने की व संचालन प्रदेश मंत्री पवन जैन ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने संघे शक्ति कलयुगे का मंत्र देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है आज हम संगठित होकर ही अपने स्वाभिमान की रक्षा करने में सक्षम हैं जिसका प्रमाण आज संगठन में व्यापारियों के निरन्तर आस्था बढ़ना हैं संगठन का व्यापारी के सम्मान के रक्षा करना ही एकमात्र लक्ष्य है व्यापारी का कोई भी जाति या धर्म नहीं होता है वह राष्ट्रहित में अपना योगदान देता रहा है
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उद्योग मंच सर्वेश गुप्ता ने कहा कि कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संगठन शासन एवं व्यापारी के मध्य पुल का कार्य करेगा उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं के लिए व्यापार मंडल उनका निदान करेगा
नवनियुक्त जिला महामंत्री हाजी राशिद सैफी ने कहा व्यापार मंडल भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर व्यापारियों के सम्मान की सुरक्षा करेगा साथ ही हर विभाग में अपना प्रतिनिधि को चयनित करके व्यापारियों के समस्याओं का निदान करेगा
प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बैठक में लिए निर्णय से अवगत करते हुए कहा कि फूड विभाग के खिलाफ उनके कार्यालय पर आगामी 16सितंबर को धरना दिया जाएगा तथा जिले में भ्रमण कर रिक्त इकाइयों का गठन किया जाएगा
प्रदेश मंत्री पवन जैन ने कहा कि व्यापारी के हितों के रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और अंतिम पायदान के व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा जिस प्रकार से सैकड़ों व्यापारियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है निश्चित रूप से व्यापारियों की ताकत बढ़ रही हैं
अंत में नवनीत गुप्ता शोंटू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला महामंत्री संजीव आहूजा, रूपेंद्र सिंह लाम्बा, नरेश शंखधार, राजेश गुप्ता, संजय रस्तोगी, जावेद अली खान, सर्वत्र हामिद खान, सगीर अहमद, राजू सैफी, फखरे आलम, दीपक सक्सेना, शाहिद रईस, असीम फारूखी, हाजी रफी सैफी, एडवोकेट उमर सैफी, मजरूल हक, सलीम, शाकिर अली, उवैस भाई, दानिश, शान मोहम्मद, साहिल, अरमान, देवेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, नसीम सैफी, नजाकत अहमद आदि सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।।