रिश्वत लेने वाले दरोगा को भेजा जेल
बदायूं। सहसवान कोतवाली में तैनात दरोगा कमलेश सिंह को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को उसे पीड़ित से तय रकम लेते हुए धर दबोचा था। पकड़े गए दरोगा को रातभर हिरासत में रखकर जांच और मेडिकल कराया गया। मंगलवार को विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए।
ये है पूरा मामला
बदायूं में एंटी करप्शन की टीम ने सहसवान कोतवाली में तैनात दरोगा को शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ उझानी कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है और जांच सीओ बिसौली को सौंपी गई है।
सहसवान के इलाहाबादपुर धोबई के रहने वाले दिनेश का गांव के ही रामकुमार, वेद प्रकाश और हरी बाबू से खेत की जोताई के उधारी के रुपये को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले में दिनेश ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सहसवान कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचक दरोगा कमलेश सिंह ने फर्जी नामजदगी बताते हुए आरोपियों को जेल भेजने के बदले पीड़ित दिनेश से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में दरोगा 12 हजार रिश्वत लेने पर राजी हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बरेली में एंटी करप्शन टीम से की। टीम के निर्देशानुसार दिनेश ने दरोगा को सहसवान में जैसे ही रिश्वत दी, तभी दरोगा को रिश्वत के 12 हजार रुपये सहित दबोच लिया गया।
दरोगा के हाथ धुलवाए गए तो हाथों का रंग लाल हो गया। रिश्वत प्रमाणित होने पर दरोगा पर केस दर्ज किया गया। बरेली की कोर्ट में दरोगा को मंगलवार को पेश किया गया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया।