सड़क हादसे में घायल धर्मेंद्र की उपचार के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम
बिसौली। बीते 4 सितंबर गुरूवार की अर्धरात्रि को कस्बा बिसौली दबतोरी रोड मंदिर के पास बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर और एक को मामूली चोट लगी थी।जिसमें घायल धर्मेंद्र की उपचार के दौरान के बरेली निजी अस्पताल में मौत हो गई ।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेज नगर निवासी रामवीर पुत्र पान सिंह दिल्ली से वापस अपने घर जा रहे थे तभी बिसौली पहुंचकर रामवीर ने नगर में गांव परवेजनगर पहुंचने का कोई साधन न होने का कारण अपने पिता पान सिंह फोन कर बताया कि घर से बाइक लेकर बिसौली आ जाएं जिससे मैं समय पर पहुंच सकूं। पिता पान सिंह गांव के ही धर्मेंद्र पुत्र जगदीश को साथ लेकर रामवीर को लेने बिसौली आए तभी वापस लौटते वक्त दबतोरी रोड पर बाई जी मंदिर के पास सामने आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईक सवार तीनों लोगों जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमे दो लोग बेहद गंभीर तरीके से जख्मी हो गई तथा एक व्यक्ति को हल्की चोट आई। वहीं सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायल तीनों लोगों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया, जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर रामवीर और धर्मेंद्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया एवं पान सिंह को हल्की चोट होने के चलते उन्हें घर भेज दिया गया। घायल धर्मेंद्र के परिजनों उसे बरेली के निजी अस्पताल में ले गए। उन्होंने बताया कि घायल धर्मेंद्र का उपचार बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा था 8 दिन चली जिंदगी और मौत की जंग धर्मेंद्र हार गया।
धर्मेंद्र की मौत से पत्नी एवं मासूम बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं परिजनों में भी कोहराम मचा है।