पॉक्सो एक्ट अधिनियम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं को किया पुरस्कृत
बदायूँ। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट आफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पाक्सो एक्ट अधिनियम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बदायूं में किया गया। जो श्रीमती शिव कुमारी जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ सर्वप्रथम श्रीमती छवि वैश्य जिला मिशन समन्वयक ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना, स्पॉन्सरशिप योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व सभी हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर 181 महिला हेल्प लाइन 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन 1090 वूमेन पॉवर हेल्प लाइन 1930 साइवर क्राइम 14416 टेली मानस हेल्प लाइन तथा विभिन्न नंबरों के बारे में बताया एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट की विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।
कशिश सक्सेना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा की जानकारी देते हुए बच्चों को जीवन जीने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, विभिन्न अधिकारों की जानकारी देते हुए संविधान के बारे में भी बताया और भविष्य में किसी भी कानूनी सुरक्षा की जानकारी लेनी हो तो उसके लिए विधिक सेवा हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी दी साथ ही कानून का उपयोग करके अनावश्यक किसी को हानि ना पहुचाएं।
सम्मानित अपर जिला जज शिव कुमारी ने बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी व बच्चों के साथ संवाद किया गया बच्चो के द्वारा भिन्न भिन्न स्तर से प्रश्न पूछे गये प्रश्नों के उत्तर अपर जिला जज द्वारा संजीदगी से दिये गये व महोदया ने सफलता के मूल मंत्र के उदाहरणो के क्रम में अपना स्वय का उदाहरण देते हुये बच्चों के साथ अपना संघर्ष साझा किया और कहा कि आप सभी लोग अपना लक्ष्य निर्धारित करें और निरंतर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहे।
कार्यक्रम मे बच्चों ने कन्या भ्रूण हत्या विषय पर पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता के विजयी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तहसीलदार दीपक कुमार ने अपना व अपने कार्य का परिचय देते हुये बच्चों को महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बताया कि महिलाओं की हमारे समाज में अभी जो स्थिति बनी हुयी है उसे हम सबको मिलकर सुधारना होगा क्योकि हम बदलेगे हमारी सोच बदलेगी तभी हमारे समाज में परिवर्तन आयेगा। एसआई प्रियंका महिला थाना ने बच्चों को आश्वासन दिया कि आप सब सुरक्षित है आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप 112 की हेल्प ले सकती है साथ ही बालिकओं के साथ अपन नम्बर भी साझा किया। संचालन रवेन्द्र यादव ने किया गया विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन डॉ ज्योति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुमकुम सिंह, सतीश सिंह, अनिल, सारिका शर्मा, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।