साप्ताहिक बाज़ार में पकोड़ी विक्रेता पर हमला, लूट
मुजरिया। साप्ताहिक बाजार नखासा कोल्हाई में बुधवार को मुजरिया क्षेत्र के अठगोना के रहने वाले जगदीश पुत्र पनवेश्वरी की पकौड़ी की दुकान पर दर्जनभर से अधिक युवकों ने मारपीट, गालीगलौज और लूट की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजरिया क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार नखासा कोल्हाई मे बुधवार को थाना मुजरिया क्षेत्र के ही अठगोना निवासी जगदीश पुत्र पनवेश्वरी नाई की पकोड़ी की दुकान पर सेमरा बनवीरपुर निवासी दर्जनभर से अधिक युवकों सहित वकील पुत्र हसरत,सलमान पुत्र अबरार उर्फ़ भूरा आदि ने पकोड़ी के लेन देन को लेकर पकोड़ी बाले के साथ वीरेंद्र पुत्र जगदीश सहित चार लोगो को मारपीट गाली गलौज की और पकौड़ी दूर रिफाइंड जमीन पर बिखेर दिया। दबंग लगभग एक घंटे तक बाजार मे उत्पात मारपीट करते रहे तथा पकोड़ी बाले की नगदी लगभग तीन हजार रूपये के करीब भी लूट लिए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक लहरा निवासी व्यक्ति को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक क्राइम महेन्द्र सिंह ने बाजार मालिक आर के सक्सेना के पुत्र अबीर सक्सेना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।