चारा लेने गई किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
बदायूं/उघैती। खेतिहर इलाके में पशुओं को चारा लेने गई किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की 15 साल की बेटी मंगलवार शाम खेतिहर इलाके से पशुओं को चारा लेने गई थी। आरोप है कि तभी गांव का रहने वाला जीतेश ने उसे दबोच लिया। जबरन खींचकर उसे खेत में ले गया। इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मुकदमे में आरोप है कि जब किशोरी देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। खेत पर अचेतावस्था में मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए उघैती के निजी अस्पताल में लेकर गए। इलाज के बाद परिजन उसे लेकर सुबह थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र गिरफ्तारी होगी।