चोरी की भैंस बेचने बाजार पहुंची किशोरी, शक होने पर किया पुलिस के हवाले

मुजरिया। क्षेत्र में बुधवार को भैंस चोरी का मामला उजागर हुआ। गांव कोलहाई की एक किशोरी चोरी की भैंस को मात्र 15 हजार रुपये में बेचने के लिए नखासा बाजार पहुंची। जबकि भैंस की असल कीमत लगभग 40 से 50 हजार है।  बाजार में मौजूद लोगों को कीमत पर शक हुआ तो सूचना पर पहुंचे बाजार मालिक ने पूछताछ की। बालिका झूठे नाम-पते बताती रही। बाजार मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी।


पुलिस ने मौके पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि भैंस कुन्नू बाबू निवासी ग्राम समसपुर बल्लू हाल निवासी कोल्हाई की है। जो चोरी हो गई थी।

प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भैंस चोरी में जो लोग भी शामिल होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ