मीरा सराय में आबकारी विभाग की दबिश,  लहन व कच्ची शराब कराई नष्ट

  बदायूँ। सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला मीरा सराय में आबकारी विभाग द्वारा दबिश में 250 किलो ग्राम लहन 10 लीटर कच्ची शराब आबकारी विभाग ने नष्ट करा दी।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला मीरा सरायें में अवैध कच्ची शराब का धंधा बडे पैमाने पर किया जाता है जिसे वहां के लोग बेखौफ होकर धडल्ले से करते चले आये हैं। चर्चा है कि वहां की महिलाएं भी इस अवैध काम का बडे पैमाने पर करती हैं जिसके कारण वहां कम पैसों में पेट भर कच्ची शराब मिल जाती है जिसके लियें गरीब तबके के लोग वहां नशा जाकर नशा करते हैं। 

सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ आबकारी विभाग ने वहां दबिश देकर वहां से प्राप्त 250 किलो लहन व 10 लीटर कच्ची शराब नष्ट करा दी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ