शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदेय स्थलों के संबंध में की बैठक
बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। बताया निर्वाचन के लिए मंडलायुक्त बरेली मंडल रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी सम्बंधित जनपदों के जिलाधिकारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर होंगे। उन्होंने बताया आगामी 1 से 31 अक्टूबर तक बूथ पुनरीक्षण का कार्य प्रस्तावित है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने बताया वर्तमान विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल 7 दिसंबर 2026 को पूर्ण होगा। वर्ष 2022 में हुए निर्वाचन में कुल मतदाता 3275 थे जिसमें से 2202 पुरुष व 1073 महिलाएं थी तथा इसके लिए 10 मतदेय स्थल बनाए गए थे। मतदाता के लिए 16 किलोमीटर के दायरे में मतदेय स्थल बनाए गए थे।
इस मौके पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी के मुनीश अग्रवाल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अरविंद सिंह राठौर व सुरेश राठौर व समाजवादी पार्टी के अशोक यादव, आम आदमी पार्टी के राकेश सोलंकी, बहुजन समाज पार्टी के अरविन्द कुमार भारती तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक वर्मा व अजीत मौजूद रहे।