नागरिक सुरक्षा के अवैतनिक स्वयसेवकों, चीफ व सैक्टर वार्डन हेतु करें आवेदन
बदायूँ। उप नियंत्रक व प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा कोर ने अवगत कराया कि विभिन्न त्योहारों, मेलो एवं प्राकृतिक आपदा यथा बाढ़, भूकम्प व अन्य जनकल्याणकारी कार्यों एवं प्रशासन द्वारा संचालित किये जाने वाले विभिन्न अभियानों में निरन्तर सक्रिय सहयोग के दृष्टिगत नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के अंतर्गत प्रावधानित व्यवस्थाओं के अनुसार अवैतनिक स्वयसेवकों, सदस्यों की भर्ती एवं कोर के अवैतनिक पदों, यथा चीफ वार्डेन से सैक्टर वार्डन आदि के 160 रिक्त पदों पर नियुक्ति, तैनाती जिलाधिकारी व नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के आदेशों के क्रम में किया जाना है।
उन्होंने बताया नियुक्त किये जाने वाले पदों की अर्हताओं में नागरिक सुरक्षा कोर में स्वस्थ एवं सक्रिय सदस्यों की उम्र आवश्यकता के दृष्टिगत 60 वर्ष से कम हो। नागरिक सुरक्षा कोर में महिला एवं युवा स्वयंसेवकों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। समय के साथ शिक्षा के स्तर में हुई वृद्धि एवं आधुनिक कार्य प्रणाली व तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया इच्छुक व्यक्ति किशन लाल कनिष्ठ सहायक, जिला बचत कार्यालय, बदायूँ से सम्पर्क कर आवेदन-पत्र का निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर अपना आवेदन-पत्र यथाशीघ्र प्रस्तुत कर सकते है। प्रथमता प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रो पर पहले विचार किया जायेगा।