भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाएगी सेवा पखवाड़ा
बदायूं। भारतीय जनता पार्टी ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक विभिन्न प्रकार के सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है। सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रम को मनाने के लिए भाजपा कार्यालय बदायूं पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने कहा सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण, स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार और इसे लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा भाजपा का मानना है कि सिर्फ चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं है। राजनीति में सेवा भाव भी रहना जरूरी है इससे कार्यकर्ताओं में सामाजिक भाव का अहसास होता है, जिससे उनमें सामाजिक चरित्र का विकास होता है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, नमो प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग जन के लिए यंत्र वितरण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, वृक्षारोपण, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 2 अक्टूबर को गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ आम जनता से खादी और हस्तकरघा निर्मित वस्त्रों की खरीदारी का आग्रह किया है। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर को बूथ स्तर पर भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, डीसीडीएफ चेयरमैन रविन्द्र पाल सिंह, हरिओम पाराशरी, शैलेंद्र मोहन शर्मा, वीरेंद्र राजपूत, शिशुपाल शाक्य, विक्रांत यादव, जगदीश लौनिया, अनेकपाल पटेल, सुभाष चंद्र गुप्ता, शारदाकांत शर्मा, एमपी सिंह राजपूत, भगवान सिंह मौर्य, आशीष शर्मा, धीरज पटेल, शिवम शंखधार, सहदेव सागर, अनुज माहेश्वरी, संदीप चौहान, आशीष शाक्य सहित अन्य उपस्थित रहे।