संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
बदायूं। विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पर पीटकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं विवाहिता की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकर मौत होना पाया गया।
सिविल लाइंस कोतवाली के गांव नगला शर्की का मामला है। यहां के रहने वाले पंकज की पत्नी रजनी की सोमवार रात मौत हो गई। रजनी की मौत की जानकारी मिलने पर उझानी कोतवली के जिरौलिया कुर्मियान में उनके मायके वालों को सूचना मिली। आरोप है कि पति पंकज, ससुर रक्षपाल, सास राजेश्वरी व देवर अनूप ने सोमवार की रात दहेज में अतिरिक्त रुपए न लाने पर रजनी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पिता विजेंद्र की तहरीर पर पति पंकज, ससुर रक्षपाल, सास राजेश्वरी व देवर अनूप पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रजनी की मौत फंदे से लटकर होना पाई गई है।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे जिरौलिया कुर्मियान के रहने वाले विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रजनी की शादी ढाई साल पहले नगला शर्की के रहने वाले रक्षपाल के बेटे पंकज के साथ की थी। इसके बाद ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। रजनी को प्रताड़ित करते हुए पांच लाख रुपये और प्लाट खरीदने के लिए और लाने को कहते थे, जब असमर्थता जताई तो उसको प्रताड़ित किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि विवाहिता के पिता की तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।