सराहनीय:

 साइबर ठगी की 1.33 लाख की रकम इस्लामनगर पुलिस ने कराई वापस

    बदायूं। बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में इस्लामनगर थाना पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए विभिन्न शिकायतकर्ताओं से ठगे गए कुल एक लाख 33 हजार 800 रुपये की राशि वापस कराई है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगी की रकम को समय रहते संबंधित बैंकों में फ्रीज कराया और तदुपरांत वह राशि पीड़ितों के खातों में स्थानांतरित कराई। इस कार्रवाई की निगरानी एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण और सीओ बिल्सी की देखरेख में की गई।

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अलग-अलग तारीखों पर कई लोगों से ऑनलाइन ठगी की गई थी। सभी पीड़ितों ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इस्लामनगर थाने के साइबर हेल्पडेस्क टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 12 शिकायतकर्ताओं की रकम को सुरक्षित कराया। इनमें ग्राम लभारी निवासी राकेश को 39,800 रुपये, चंदोई के गुलाम मोहम्मद को 12,350 रुपये, लश्करपुर ओईया के चांद खां को 19,400 रुपये सहित अन्य पीड़ितों को उनकी ठगी की धनराशि वापस कराई गई। एसएसपी ने साइबर हेल्पडेस्क टीम नरेश कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक देवेंद्र, एसआई मनोज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सरफराज आलम और सिपाही आशीष सोम को सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान कॉल, लिंक या एप पर भरोसा न करें, फर्जी कस्टमर केयर नंबर से सावधान रहें और ठगी होने पर तत्काल 1930 पर संपर्क करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ