अग्रसेन महाविद्यालय बरेली को 10 विकेट से हटाकर राजकीय महाविद्यालय बदायूं पहुंचा सेमी फाइनल में  

 फाइनल मुकाबला विश्वविद्यालय की टीम से होगा

  बदायूं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बरेली के महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बदायूं ने महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय बरेली को 10 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करती हुई महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय बरेली की टीम मात्र 12 ओवर में 63 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम  9.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना कर विजेता बन गई। राजकीय महाविद्यालय बदायूं की ओर से आयुष्मान मिश्रा ने चार विकेट लिए और प्रिंस ने चार विकेट लिए । बल्लेबाजी में अनूप यादव ने 9 रन, विपिन ने 9 रन , अजय ने 28 रन और सतनाम ने 12 रन बनाए। सेमीफाइनल में राजकीय महाविद्यालय बदायूं का मुकाबला एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली कैंपस की टीम से 9 नवंबर को होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ