कुरआन ख्वानी और तबर्रुकात शरीफ के जुलूस से  उर्स ए क़ादरी का हुआ आगाज 

रंग-बिरंगी झालरों से रोशन हुई दरगाह आलिया कादरिया

   बदायूं। विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया कादरिया पर शनिवार को हुजूर शाह ऐनुलहक हजरत अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू हो गया। उर्स में विभिन्न राज्यों से जायरीन एवं अकीतदमंदों के पहुंचे। जायरीन एवं अकीतदमंद दरगाह पर गुल एवं चादरपोशी कर दुआ मांगी।

उर्स की शुरुआत शरीफ खानकाह के साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती में बड़े ही अदबों एहतिराम एवं शानो शौकत के साथ कुरआन ख्वानी एवं तबर्रुकात शरीफ के जुलूस से हुई। बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंद, जायरीन महफिल का आगाज कारी फरमान कादरी ने तिलावते कुरान मजीद से किया। इसके बाद नाजिमे उर्स हजरत अब्दुल कय्यूम कादरी, हाफिज गुलाम अतीफ कादरी, हाफिज असद मुईन कादरी, अब्दुल हन्नान कादरी, अनीस पटेल कादरी ने नात शरीफ के कलाम पेश किये। साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी ने पहले अपना कलाम पेश किया। इसके बाद अपनी इल्मी तकरीर से लोगों के दिलों को रोशन किया।


रविवार को बाद नमाजे जोहर तबर्रुकात शरीफ की ज्यारत कराई जाएगी और बाद नमाजे असर हल्का ए जिक्र होगा। बाद नमाजे इशा होगी। बड़ी कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस 10 नवंबर सोमवार को बाद नमाजे फज्र कुल शरीफ की फातिहा के साथ उर्स की महफिल का समापन होगा।

उर्स में कराया अकीदतमंद का निकाह : 

उर्स के दौरान शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत एक अकीदतमंद का निकाह काजी ए जिला ने पढ़ाया। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से बिना दहेज के शादी करने का आह्वान किया।


सुरक्षा के हैं पुख़्ता इंतजाम:

 उर्स में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद एवं जायरीन पहुंच रहे हैं। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष इंतजाम किए गये हैं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार ने पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाया है।


रंगीन झालरों से की मनमोहक सजावट:

 उर्स के चलते दरगाह के लिए रंगीन झालरों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। शाम होते ही यहां पर अनोखी छटा बिखर गयी। प्रवेश द्वार से लेकर दरगाह के मुख्य द्वार तक भी सुंदर ढंग से विशेष सजावट की गयी है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ