केंद्रीय राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और टॉस उछाल कर किया युवा शक्ति सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
उझानी। युवा शक्ति सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और टॉस उछाल कर किया। पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सांसद खेल महोत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री ने समर्थकों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल जीवन का हिस्सा है इससे मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। इसी के साथ उन्होंने महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान को और भव्य बनाने का खेल प्रेमियों को भरोसा दिलाया। उद्घाटन के अवसर पर आयोजक समिति और खेल प्रेमियों की ओर से मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य, नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल , राजन मेहंदीरत्ता, योगेश प्रताप सिंह, राहुल शंखधार, एम पी सिंह, वीरेंद्र राजपूत, राजन मेहंदीरत्ता, राहुल सखदार, संदीप सक्सेना, देवेश गुलाटी, विवेक राष्ट्रवादी, रेनू सिंह करुणा सोलंकी, सुजाता माथुर, संदीप भारती जिला खेल अधिकारी व उनकी टीम प्रतिभागियों ने सहभागिता की।


