श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के निवर्तमान प्रबंधक दिलीप अग्रवाल का निधन, शोक सभा आयोजित

    बदायूं। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के निवर्तमान प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप कुमार अग्रवाल का आज प्रातः 4:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। प्रबंधक  शैलेंद्र कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी शव यात्रा अपराहन 2:00 बजे उनके निवास स्थान पटियाली सराय से कछला गंगा घाट कासगंज साइड को प्रस्थान करेगी।

श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं के समस्त स्टाफ ने एक शोक सभा आयोजित कर पूर्व प्रबंधक दिलीप कुमार अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना की कि आत्मा को सद्गति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य ,साहस एवं शक्ति प्रदान करें।

वैदिक शांति पाठ के साथ शोक सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप भारती, प्रवक्ता विवेक जौहरी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ