पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़ किया घायल, केस दर्ज
बदायूं। महिला के साथ उसके पड़ोसी युवक ने रात के समय घर में घुसकर जबरन छीनाझपटी और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ओमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
मामला मुजरिया थाना क्षेत्र में एक गांव का है। यहां की रहने वाली महिला ने बताया कि घटना 13 अक्तूबर की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। महिला अपने घर में सो रही थी तभी आरोपी ओमपाल छत के रास्ते घर में घुस आया। आरोप है कि वह महिला के पास पहुंचा और उसके साथ अशोभनीय हरकतें करने लगा। महिला ने शोर मचाया और विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर पीटना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गया। घायल महिला को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी मिली।
