राजस्व निरीक्षक 21 साल पुराना लोन नहीं कर रहे जाम जमा, जमानती परेशान
बदायूं। सदर तहसील के समाधान दिवस में शनिवार को शहर के मोहल्ला मधुवन कालोनी निवासी देवेंद्र स्वरूप राठौर ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा कि तहसील सहसवान में कार्यरत राजस्व निरीक्षक द्वारा 16 मार्च 2004 में अर्बन कोआपरेटिव बैंक से लोन लिया था। जिसको अब तक जमा नहीं किया है। जिसमें देवेंद्र्र स्वरूप राठौर जमानती बतौर रहे और दस्तावेज लगाये गये। दूसरे जमानती एडीएम के स्टेनो सुविज्ञानंद हैं। मगर राजस्व निरीक्षक ने अब तक लोन जमा नहीं किया है और बार-बार नोटिस भेजे जा रहे हैं।
