मेला ककोड़ा में पहुंचा 90 स्काउट 20 शिक्षकों का दल, खोया पाया समाज सेवा शिविर शुरू
बदायूं। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के तत्वावधान में 90 स्काउट स्काउट 20 शिक्षकों का दल मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में पहुंचा। मेले में स्काउट द्वारा खोया पाया समाज सेवा शिविर शुरू कर दिया गया है।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट दल को मिनी कुंभ मेला ककोड़ा के लिए रवाना किया था। स्काउट बच्चों द्वारा मेले में खोए हुए बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य कर रहे हैं। स्काउट बच्चों की गंगा घाट, डूबते हुओं को बचाने और उठाईगीरों पर पैनी नजर रखने के अलावा मेले में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। स्काउट बच्चे सात नवंबर तक सेवा कार्य करेंगे।
मेले में जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना, जिला मुख्यालय आयुक्त महिपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, शिक्षक सुरेश बाबू शाक्य, राकेश, राजीव कुमार,सुमन, प्रेम सिंह, जगतपाल, सुरेश चन्द्र आदि द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर विनोद कुमार सक्सेना, अशोक कुमार सक्सेना, नरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

