आज मेला ककोड़ा को रवाना होगा स्काउट दल, 100 स्काउट और 25 स्काउट मास्टर करेंगे सेवा कार्य
बदायूं । भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के तत्वावधान में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में खोया पाया समाज सेवा शिविर लगेगा।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में वर्षों से स्काउट मेले में खोए हुए बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य करते आ रहे हैं। इसके अलावा स्काउट द्वारा गंगा घाट पर विशेष ड्यूटी लगाई जाती है, स्काउट डूबते हुओं को बचाने और उठाई गीरों पर पैनी नजर रखते हैं। मेले में भटके हुए को राह दिखाते हैं उनको गंतव्य तक पहुंचाते हैं। इस बार मेले में 100 स्काउट और 25 स्काउट मास्टर द्वारा सेवा कार्य किया जाएगा।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि दो नवंबर से सात नवंबर तक लगाया जाएगा। आज सुबह नौ बजे स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र से मेला ककोड़ा के लिए स्काउट दल रवाना होगा।
इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना, जिला मुख्यालय आयुक्त महिपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और स्काउट द्वारा सेवा कार्य किया जाएगा।
