सीओ दातागंज व एसओ अलापुर ने नए आपराधिक कानूनों के प्रति छात्र -छात्राओं को किया जागरूक

बदायूं । शनिवार को जे एस (पी.जी) कॉलेज बदायूं में सर्किल ऑफिसर दातागंज के के तिवारी की अध्यक्षता में थाना अध्यक्ष अलापुर उदयवीर सिंह एवं एस आई रामनाथ कनौजिया के द्वारा नए आपराधिक कानूनों – भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों को बताया कि ये नए कानून भारत की न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब न्याय प्रक्रिया तकनीकी रूप से अधिक सशक्त होगी और नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1076, 112102 एवं 1090 आदि की जानकारी भी दी गई।

कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव एवं प्राचार्य राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि सर्किल ऑफिसर दातागंज  के के तिवारी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को कानून की जानकारी देने के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी छबिराम सिंह ने किया। 

इस अवसर पर शिक्षक डॉक्टर अंशुमन गुप्ता, आकाश शाक्य, पूजा रानी, फिरदौस बी, योगेंद्र कुमार, सुधीर यादव, पूर्णिमा गौड़, बेबी तरन्नुम, ललित सिंह,एवं कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भास्कर आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ