लंबित मांगों की मंजूरी के लिए आशा वर्कर ने की हड़ताल, सीएम को भेजा ज्ञापन
बदायूं। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आशाएं हड़ताल पर रहीं। जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा कि जिले में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रही। आशाओं ने सीएचसी, पीएचसी पर धरना दिया। जिला मुख्यालय पर आशाओं ने धरना देने के बाद अपनी लंबित मांगों की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आशाओं की मांगें पूरी नहीं जा रही हैं, जिसके चलते अब धैर्य की सीमा समाप्त हो गई है। वर्तमान में आशाओं की चार माह की प्रोत्साहन राशि एवं अन्य पारिश्रमिक बकाया है।
