लंबित मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा सीएम को संबोधित ज्ञापन 

  बिसौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील के लेखपालों ने लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राशि कृष्णा को सौंपा। इसमें लेखपालों ने पदोन्नति, वेतनमान वृद्धि व नई नियुक्तियों की मांगें रखीं। सरकार से जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है।

शनिवार को बिसौली तहसील अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में लेखपाल तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अमित कुमार ने कहा पिछले नौ वर्षों से लेखपालों की शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान और पदोन्नति से संबंधित मामलों में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। लेखपाल संघ के मंत्री संदीप कुमार ने बताया वर्ष 2018 से अब तक कई लेखपाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उनकी जगह नई नियुक्तियां नहीं हुई हैं। जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अमित कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संघ 15 नवंबर से आंदोलन को बाध्य होगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ