डाकघरों के कार्य समय में हुआ बदलाव
बदायूं। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने डाकघरों के कार्य समय में परिवर्तन किया है। संशोधित समय के अनुसार, अब डाकघर बदायूं सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक काम करेगा। इसके अलावा अन्य उप-डाकघर के कर्मचारी सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक कार्यरत रहेंगे।
बता दें कि विभाग ने मंडल के प्रधान डाकघर बदायूं समेत बिसौली, दातागंज, गुधनी, इस्लामनगर, सहसवान व उझानी उप-डाकघरों के कार्य समय में परिवर्तन किया है।

