स्कूली बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक


अलापुर/ ककराला। चुनाव कार्यक्रम के चलते शनिवार को न्यू हॉप्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने अपनी कार्य विधि कार्यक्रम मतदान जागरूकता संबंधी चार्ट एवं पोस्टर बनाएं। संविधान से वोट संबंधी जनता के अधिकारों का वर्णन किया' वोट देना हमारा अधिकार है' सरकार चुनना हमारा अधिकार है आदि के नारे लगाकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।आज की प्रयोगशाला कार्य विधि में बच्चों ने पार्लियामेंट मॉडल, ई बी एम इलेक्ट्रिक मशीन, मॉडल फंडामेंटल राइट मॉडल बनाकर चुनाव का पर्व-देश का गर्व कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ