सात मई तक किसान मंडी में बंद रहेगा व्यापार, मंडी को कराया खाली

 

बदायूं। पोलिंग पार्टियां किसान मंडी से छह मई के लिए रवाना होंगी एवं सात मई के लिए मतदान के बाद यहीं वापसी करेंगी। ऐसे में किसान मंडी में आज से लेकर सात मई तक व्यापार नहीं होगा। मंडी सचिव प्रभात यादव ने पूरी तरह से किसान मंडी को खाली करा दिया है।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात मई के लिए होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी हैं। पोलिंग पार्टियां कल किसान मंडी से रवाना होंगी एवं सात मई को मतदान के बाद यहीं वापसी करेंगी। मंडी में पोलिंग पार्टियों के रवानगी को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ