बदायूँ क्लब में मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन आज

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीप दान


 बदायूँ। मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देशय से जिले में चल रहे स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को मतदाता महोत्सव का भव्य आयोजन बदायूं क्लब में शाम से होगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए  महोत्सव में होंगे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर आयोजन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रस्तुति, नाटक मंचन, कविता पाठ, बदायूं के फ़िल्मी कलाकार अमिताभ बच्चन डुप्लीकेट फिरोज, कब्बाली आदि सहित भव्य रंगोली एवं भव्य दीप दान करके मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी। महोत्सव में प्रेक्षको की गरिमामयी उपस्तिथि रहेंगी। 

महोत्सव में आने वाले जनमानस के मनोरंजन के लिए खाने पीने के स्टाल एवं बच्चों के झूले भी लगवाए जायेंगे। आयोजन में समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल आदि के सदस्यों शिक्षक आदि सहित सभी जनमानस को आमंत्रित किया गया है।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक मतदाता होने पर गर्व महसूस करें और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना अमूल्य वोट देकर अपना कर्तव्य निभाएं 7 मई को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट जरूर करें। स्वयं मतदान  करें और परिवार, समाज को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। पांच साल के बाद आने वाले मतदान के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ