राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अवश्य लें अनुमति : जिला निर्वाचन अधिकारी

50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर होगी वेब कास्टिंग


बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस 7 मई को जनपद के 50 प्रतिशत से अधिक बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जा जाएगी कहा जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा सभी राजनीतिक दलों व उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है कि जो भी कार्यक्रम आयोजित करें उसकी पूर्व अनुमति अवश्य लें।

उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है बताया प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। बताया सी विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण कराया जा रहा है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ