प्रेक्षक व डीईओ ने अधिकारियों के साथ लिया निर्वाचन की तैयारियों का जायज़ा, दिए निर्देश


बदायूँ। सामान्य प्रेक्षक केके सुदामा राव, पुलिस प्रेक्षक डाॅ प्रियंका नरवररे व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति में बनाए गये पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान दिवस 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

प्रेक्षक व अधिकारियों ने मण्डी में प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये 6 मई को मण्डी समिति से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी 7 मई  को जनपद में मतदान होगा मतदान समाप्ति उपरान्त पोलिंग पार्टियों की वापसी मण्डी समिति में होगी तथा मतगणना 4 जून होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मतगणना के दिन व पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन मौजूद रहेगा। निर्वाचन की दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोग की मंशा अनुरूप मतदान केंद्रो व बूथो पर एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का होना सुनिश्चित कराया गया है।

इस मौके पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ