खेत में गिरी हाईटेंशन लाइन, किशोर की मौत


बदायूं/उसहैत। खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। जिससे खेत में मूंगफली फसल की सिंचाई कर रहा किशोर करंट की चपेट में आ गया। किशोर की करंट से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी बिजली उपकेंद्र को दी। बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर किशोर का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

बता दें घटना उसहैत थाना क्षेत्र के गांव करीम नगर की है। गांव निवासी रामौतार का 15 वर्षीय बेटा दिलीप अपने खेत में मूंगफली फसल की सिंचाई करने के लिए शनिवार सुबह गया था। सुबह करीब छह बजे वह नलकूप के पानी से फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी बीच खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। जिससे खेत में पानी भरे होने के चलते करंट फैल गया। इससे दिलीप करंट की चपेट में आ गया। घटना के दौरान दिलीप के साथ परिवार का कोई अन्य सदस्य खेत पर मौजूद नहीं था। इस वजह से दिलीप खेत में ही करंट से झुलसकर तड़पने लगे। दिलीप की चीख पुकार सुनकर आस-पास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने घटना देखी तो वह मौके पर पहुंचे।किसानों ने आनन फानन में बिजली उपकेंद्र पर घटना की सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई, लेकिन तब तक दिलीप की मौत हो चुकी थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ