शादी के कार्ड बांटने निकले बाईक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

 बदायूं/उझानी। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शनिवार शाम बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल हुआ युवक अपने भांजे और दोस्त के साथ बहन की शादी के कार्ड बांटकर वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने घायल का उझानी सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।

हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में कादरचौक मार्ग स्थित गांव मीहलाल नगला के प्राथमिक विद्यालय के समीप हुआ। उसैहत थाना क्षेत्र के गांव सूर्यनगला मिर्जापुर बसंत निवासी राजकुमार पाली की बहन किताब श्री की शादी दस मई को उझानी के गांव बसोमा निवासी विकास पाली के साथ होनी है। राजकुमार पाली अपनी बाइक से शादी के कार्ड बांटने घर से निकला था। वह खुद बाइक चला रहा था। जबकि उसके साथ उसका भांजा मूसाझाग के सिताबनगर निवासी नितिन 19 पुत्र गोरे और उसका दोस्त अंजेश 22 वर्ष पुत्र सुरेश भी थे। पुलिस के मुताबिक, तीनों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। वह लोग जब मीहलाल नगला प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज के साथ बाइक सवार तीनों युवक हवा में उछल कर सड़क पर पर गिरे। बाइक परखच्चे उड़ गए। हादसे में अंजेश और नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर उझानी पुलिस पहुंची। पुलिस सभी को लेकर उझानी सीएचसी आई। जहां डॉक्टर ने अंजेश और नितिन के मृत होने की पुष्टि कर दी। वहीं, राजकुमार को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर युवकों के परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आबिद रज़ा ने 1 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाजरी, चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ